शिक्षा विभाग के अफसरों ने शिक्षक संगठनों के साथ की बैठक
देहरादून। तबादला नियमावली व कोटिकरण संशोधन के मामलों को लेकर शिक्षा विभाग के अफसरों ने शिक्षक संगठनों के साथ बैठक की। इस दौरान जहां नियमावली के ड्राफ्ट की प्रति शिक्षक संगठनों को दी गयी, वही शिक्षक नेताओं ने अफसरों को साफ कहा कि वे ट्रांसफर एक्ट से नीचे कोई बात सुनने को तैयार नहीं हैं।
रा.शि. संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने नियमावली बनाने के लिए जो समिति बनायी थी, उन्होंने एक ड्राफ्ट तैयार किया हुआ है। इस ड्राफ्ट में एक्ट के लिए जरूरी कई बिंदुओं को रखा गया है। शिक्षक संगठनों ने इस ड्राफ्ट पर अपनी जिला इकाइयों के साथ चर्चा करने के बाद ही सुझाव देने का निर्णय लिया है। उन्होंने साफ किया कि सभी संगठन ट्रांसफर के लिए नियमावली के कतई पक्ष में नहीं हैं, सिर्फ एक्ट लाकर ही शिक्षा व्यवस्था सुधारी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सुधारीकरण के लिए संगठन पूरी तरह सहमत हैं। बैठक में अपर निदेशक प्राथमिक डीएस रावत, अपर निदेशक भूपेंद्र सिंह के साथ ही राजकीय शिक्षक संघ, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ व प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता मौजूद रहे।