काशीपुर। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने ड्रेस कोड का विरोध किया है। संघ ने बैठक कर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम कार्यालय में धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया है।
मंगलवार को संघ की ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक में देवेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर एक अगस्त से लागू ड्रेस कोड का विरोध किया जा रहा है। मंत्री मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि विभाग ने ड्रेस कोड तो लागू कर दिया, लेकिन इसके लिए अलग भत्ता नहीं दिया है। जब तक भत्ता नहीं मिलता है, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं शालीन वेशभूषा में ही स्कूल जाएंगी। जिला और प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर पांच अगस्त को मुख्यालय ऊधमसिंह नगर में पुरानी पेंशन बहाली समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना देंगे। यहां अनिल कुमार, जोगेंद्र, मनोज, हुकुम नयाल, ज्योति राणा, नमिता, ऊषा, शैलेश कुमार, साहब, कैलाश, संजीव, युद्धवीर, दीनदयाल आदि मौजूद रहीं।