नारायणबगड़। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा नारायणबगड़ की बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा 3 सितम्बर 2001 को पुन: डीएलएड और ब्रिज कोर्स करने की बाध्यता का विरोध करते हुए शिक्षकों ने इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा की।
बीआरसी सभागार में संघ के शाखा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रौतेला की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षकों ने सरकार के उक्त निर्णय की निंदा करते हुए आगामी 22 नवम्बर से प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा देहरादून में प्रस्तावित जनपदवार धरना-प्रदर्शन को व्यापक समर्थन दिए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि 25 नवम्वर को विकासखंड नारायणबगड़ के प्राथमिक शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर देहरादून में धरना-प्रदर्शन में प्रतिभाग करेंगे। बैठक के समापन पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैटा मल्ला में सहायक अध्यापिका पूनम दानू पुंडीर के पति के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। शाखा मंत्री निर्मल नेगी के संचालन में हुई बैठक में मुन्नी गुसाई धीरेंद्र सिंह फस्र्वाण, दुर्गा प्रसाद मलेठा, पंकज पुरोहित, नवीन चंद्र, प्रदीप नेगी, दलवीर पटवाल, दिनेश सिंह, लक्ष्मी प्रसाद आदि ने विचार रखे।