देहरादून। शासन ने शिक्षा विभाग के क्लास वन रैंक के अफसरों के लिए तबादला समिति का गठन किया है। प्रशासनिक व शैक्षिक संवर्ग के समूह ‘‘क’ के अफसरों के लिए बनी समिति में सचिव विद्यालयी शिक्षा अध्यक्ष होंगी। संयुक्त सचिव कवीन्द्र सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पूर्व में नामित अपर सचिव रामविलास यादव और अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा को भी समिति का सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षा के निदेशक भी इस समिति में होंगे। यह समिति उत्तराखंड लोक सेवकों के लिए पास किये जा चुके स्थानान्तरण अधिनियम 2017 के अनुरूप स्थानान्तरण के फैसले लेगी।