देहरादून। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने कहा कि जिन विकास खंडों द्वारा मासिक परीक्षा के परिणाम को उपलब्ध नहीं कराए हैं। उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। तिवारी आज सीमैट सभागार देहरादून में जनपदीय शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में तिवारी ने निर्देश दिये कि जिन विकास खंडों में मासिक परीक्षा परिणाम शून्य है, उन विकास खंडों में खंड शिक्षा अधिकारी व उप शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी जाए तथा यह शिक्षा अधिकारी विद्यालयवार परीक्षा परिणामों का विश्लेषण करें ताकि जिन शिक्षकों की परिणाम शून्य है, उन्हें शिक्षण प्रशिक्षण हेतु नामित करें। वहीं जिन विकास खंडों में बच्चों के आधार कार्ड बनाने की प्रगति 95 प्रतिशत से कम है, उन्हें चेतावनी जारी करते हुए कहा कि 15 अक्टूबर तक आधार कार्ड बनाए जाएं, फिर भी प्रगति संतोषजनक नहीं पाई जाती है तो उन शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। महानिदेशक ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता के लिए संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों तथा इंग्लिश स्पीकिंग डे, विज्ञान महोत्सव, मासिक परीक्षा का क्रियान्वयन जिन विद्यालयों में प्रभावी ढंग से नहीं किया जा रहा है, उन प्राचार्य को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने निर्देश दिए कि न्यायालय संबंधी प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। बैठक में अपर निदेशक शोध एवं प्रशिक्षण श्रीमती सीमा जौनसारी, सीमैट श्रीमती शशि चौधरी अपर निदेशक एससीईआरटी अजय कुमार नौडियाल, संयुक्त निदेशक एससीईआरटी श्रीमती कंचन देवी एवं कुलदीप, प्रदेश के मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा तथा प्राचार्य डायट आदि मौजूद थे।