देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ बैठकर उन्हें योजनाओं को हर हाल में लागू करने के लिए कहा। पांडेय ने एनसीईआरटी की पुस्तकों को लेकर अपडेट लिया और जल्द से जल्द किताबें केंद्रों तक पहुंचाने के निर्देश दिये। यमुना कालोनी स्थित आवास पर हुई बैठक में सचिव शिक्षा डा. भूपिंदर कौर औलख, अपर सचिव आलोक शेखर तिवारी, निदेशक आरके कुंवर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। मंत्री ने शिक्षकों प्रमाण पत्रों की जांच से लेकर अन्य सभी विंदुओं पर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने बोर्ड परीक्षा की जानकारी भी अफसरों से ली। उन्होंने नये सत्र में हर हाल में एनसीईआरटी की किताबें स्कूलों तक पहुंचाने के निर्देश देते हुए मिड डे मील की गुणवत्ता को लेकर जानकारी ली।