देहरादून। शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय सम्प्राप्ति (एनएएस) सव्रेक्षण के लिए शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों राज्यस्तरीय, मंडल, जिला व ब्लाक स्तर के अफसरों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। परीक्षा 14 व 15 सितंबर को आयोजित होगी। यह परीक्षा पूरे देश में एक ही समय में होनी है। महानिदेशक शिक्षा की ओर से इसके आदेश जारी कर दिये गये हैं। इस दौरान सभी अधिकारी डय़ूटी पर तैनात रहेंगे। अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि उक्त अवधि के लिए किसी को भी अवकाश न दिया जाए।