देहरादून। शिक्षकों के बैकलाग के पद भरने के लिए शिक्षा विभाग शासन को अनुसूचित जाति के 221 पदों के सृजन के लिए प्रस्ताव भेजेगा। नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा के साथ गये एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के एक शिष्टमंडल को शिक्षा निदेशक ने यह भरोसा दिया है।
शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि बैकलाग के उनके पदों के सापेक्ष कोई भी पद रिक्त नहीं है, इसलिए नये पद सृजित करने होंगे। उन्होंने उप निदेशक मनवीर सिंह बिष्ट को निर्देश दिये कि शासन के लिए इसका प्रस्ताव तैयार किया जाए। उल्लेखनीय है कि एसटी बैकलॉग के पदों का यह मामला नैनीताल हाईकोर्ट में चल रहा था। सरकार सिंगल बेंच के बाद डबल बेंच में भी हार गयी। कोर्ट ने सरकार को बैकलॉग के पद भरने के निर्देश दिये हैं। कुंवर ने बताया कि वर्तमान में विभाग के पास कोई भी पद खाली नहीं है। इसलिए बैकलाग के सापेक्ष पद सृजित कराने होंगे।