देहरादून। शिक्षा विभाग द्वारा दून समेत चार जिलों में मारे गये छापों के दौरान पांच शिक्षक बिना किसी पूर्व सूचना के गैरहाजिर मिले।
नये शिक्षा सत्र के बाद दूसरी बार शिक्षा विभाग ने सोमवार को देहरादून, नैनीताल, पौड़ी व ऊधमसिंहनगर जिलों के कुल 75 स्कूलों में छापेमारी की। इन छापों में मंडलीय, जिलास्तरीय व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। छापों के दौरान वैसे तो 39 शिक्षक/कर्मचारी गैरहाजिर थे, लेकिन इनमें से कुछ राजकीय कार्य के लिए बाहर गये थे या फिर अवकाश लिये हुए थे जबकि देहरादून जनपद के चार व ऊधमसिंहनगर का एक शिक्षक बिना किसी पूर्व सूचना के गायब थे। गायब पाये गये शिक्षकों में राउमावि बनियावाला के व्यायाम शिक्षक बिजेंद्र सिंह रावत, राप्रावि की प्रतीक्षा पुंडीर, राप्रावि कौलागढ़ के अमर सिंह व अनिता सकलानी शामिल हैं। इसी तरह ऊधमसिंहनगर के राइंका सितारगंज के सुरेश जोशी भी बिना पूर्व सूचना के गायब थे।