शिक्षा विभाग: छह अफसरों के तबादले

देहरादून। शिक्षा विभाग ने क्लास टू श्रेणी के छह अफसरों के तबादले किये हैं। इनमें से तीन का अनुरोध के आधार पर स्थानान्तरण किया गया है जबकि तीन को सुगम की सेवाओं के बाद दुर्गम में भेजा गया है। स्थानान्तरित किये गये सभी छह शिक्षा अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर कार्यमुक्त करने के आदेश दिये गये हैं। महानिदेशक शिक्षा कैप्टन आलोक शेखर तिवारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार अनुरोध के आधार पर उप शिक्षा अधिकारी काशीपुर वंदना रौतेला को इसी पद पर रामनगर भेजा गया है। जबकि उप शिक्षा अधिकारी देवप्रयाग विनोद कुमार को शिक्षा निदेशालय में स्टाफ आफीसर बनाया गया है। उन्हें शैलेंद्र अमोली के स्थानान्तरण के बाद रिक्त हुए पद पर भेजा गया है। अनुरोध में तीसरा तबादला उप शिक्षा अधिकारी मुनस्यारी भानु प्रताप का किया गया है। उन्हें इसी पद पर मूनाकोट भेजा गया है। यह पद रिक्त चल रहा था। इसके साथ ही अनिवार्य तबादलों के तहत शिक्षा निदेशालय में स्टाफ आफीसर रहे शैलेन्द्र अमोली को उप शिक्षा अधिकारी यमकेश्वर के रिक्त पद पर भेजा गया है। जबकि प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी जौनपुर थत्यूड़ रमेश सिंह तोमर को उप शिक्षा अधिकारी देवप्रयाग के पद पर भेजा गया है। इसी तरह सुगम से दुर्गम के तहत प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी रुड़की श्रीकांत पुरोहित को उप शिक्षा अधिकारी पुरोला बनाया गया गया है। सभी स्थानान्तरित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम 2017 की धारा 22 के तहत दिये गये निर्देशों का पालन करें। स्थानान्तरित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर कार्यमुक्त करना होगा। इन अधिकारियों को कोई अवकाश स्वीकृत नहीं होगा। नवीन तैनाती पर कार्यभार ग्रहण न करने पर धारा 24 के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। स्थानान्तरण आदेश में किसी भी तरह की सारगर्भित या टंकण की त्रुटि के लिए तीन दिन के भीतर संबंधित प्राधिकारी के समक्ष प्रत्यावेदन किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *