देहरादून। शिक्षकों की नई नियुक्ति से पहले राज्य सरकार ने प्रोन्नति करने का निर्णय लिया है। जल्ही ही बड़े पैमाने पर एलटी शिक्षकों की प्रोन्नति होने की संभावना है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि प्रोन्नति के बाद ही चयनित एलटी शिक्षकों व गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की जाएगी। सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एलटी के 12 शिक्षकों का चयन पूरा कर लिया है। इसके साथ ही हाईकोर्ट की अनुमति के बाद गेस्ट टीचरों की नियुक्ति भी की जानी है। इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि पहले एलटी शिक्षकों की प्रोन्नति कर दी जाए, ताकि नियुक्तियां करने से पहले रिक्तियों का सही आंकड़ा रहे और जरूरत का पता चले। उन्होंने चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आयोग का आभार भी जताया। प्रवक्ताओं के पद बड़ी संख्या में रिक्त हैं। कई विषयों पर प्रोन्नति पिछले दिनों कर दी गयी है, लेकिन अभी भी कई विषय रुके हुए हैं। ऐसे में सरकार ने निर्णय लिया है कि इन पदों पर प्रोन्नति करने के बाद रिक्त पदों की वास्तविक स्थिति सामने आने के बाद आयोग से चयनित एलटी शिक्षकों व गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की जाए, ताकि बाद में किसी तरह की तकनीकि दिक्कतों का सामना न करना पड़े।