शिक्षा विभाग: बेसिक के इतने पदों पर भर्ती को कवायद शुरू

देहरादून। राज्य कैबिनेट से नई भर्ती नियमावली को मंजूरी मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने करीब 750 पदों पर भर्ती करने की कवायद को मूर्तरूप देना शुरू कर दिया है। बेसिक के इन पदों पर आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) कार्यालयों के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। इसमें बीएलएड, डीएलएड के साथ बीएड प्रशिक्षित भी आवेदन कर सकेंगे। इसमें सहायक अध्यापक उर्दू के पद भी शामिल हैं।
विदित हो कि पिछले लम्बे समय से प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती को लेकर एक असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। एकाएक सरकार की ओर से जिस तरह भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की कवायद को शुरू किया, उससे शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे युवाओं के चेहरों पर मुस्कान आ गयी है। राज्य कैबिनेट की ओर से शिक्षक भर्ती के मानकों में बदलाव पर मुहर लगने के बाद शिक्षा विभाग ने भी तत्काल कार्यवाही करते हुए न केवल उक्त नियमावली को अधिसूचित किया, अपितु  रिक्त पदों पर भर्ती के आदेश भी जारी कर दिए। विभागीय सूत्रों की बात पर विश्वास किया जाए तो कुल 750 पदों पर भर्ती हो रही है, इसमें करीब पांच सौ पद बैकलॉग के हैं। सूत्रों के अनुसार बेसिक के इन पदों पर आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) कार्यालयों के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। इसमें बीएलएड, डीएलएड के साथ बीएड प्रशिक्षित भी आवेदन कर सकेंगे। जनपदवार पदों की संख्या का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *