शिक्षा सचिव ने दिये निदेशक को आदेश

देहरादून। शिक्षा विभाग ने एलटी से प्रोन्नत होकर प्रवक्ता बनने वालों की सूची जल्द जारी करने का निर्णय लिया है। अगले एक दो दिन के भीतर यह सूची जारी हो जाएगी। सोमवार को सचिव शिक्षा भूपिन्दर कौर औलख ने शिक्षा निदेशक को इसके लिए आदेश दिये। उल्लेखनीय है कि एलटी के चार सौ से अधिक सहायक अध्यापकों की प्रोन्नति प्रक्रिया काफी समय से चल रही है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए डीपीसी भी कर ली है, लेकिन प्रोन्नति आदेश को लगातार टाले जा रहे थे। राजकीय शिक्षक संघ ने इसको लेकर विभाग पर दबाव बनाया और मंगलवार से निदेशालय में धरना देने का ऐलान किया था। इस पर सचिव शिक्षा ने संघ नेताओं को सोमवार को वार्ता के लिए बुलाया। उन्होंने संघ नेताओं के सामने ही शिक्षा निदेशक आरके कुंवर को निर्देश दिये कि प्रोन्नति सूची जारी करें। शिक्षा सचिव व निदेशक से वार्ता के बाद राजकीय शिक्षक संघ का आंदोलन भी स्थगित हो गया है। प्रोन्नति सूची जारी होने के बाद विभाग को चार सौ से अधिक प्रवक्ता मिलने की उम्मीद जग गयी है जबकि एलटी के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से 1270 सहायक अध्यापक भी जल्दी ही मिलने की उम्मीद है। इससे काफी हद तक एलटी व प्रवक्ता दोनों ही संवगरे में शिक्षकों की कमी से निजात मिल सकेगी। संघ के महामंत्री सोहन सिंह माजिला ने बताया कि अब गणित, विज्ञान और भूगोल विषयों के लिए डीपीसी कराने की कोशिश की जा रही है, ताकि इन विषयों के लिए भी प्रोन्नति से प्रवक्ता मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *