देहरादून। शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष गौरव कुमार के जन्म दिवस के अवसर पर शिवसैनिकों ने दून अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। शिवसैनिकों ने इस अवसर पर लगभग 25 यूनिट रक्तदान किया। शिवसैनिकों ने दीपावली त्यौहार के मौके पर मरीजों को मिठाईयां व फल भी वितरित किए। गौरव ने सभी शिवसैनिकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वासु, विकास राजपूत, पवन कुमार, निशांत गुप्ता, राजेन्द्र सिंह, केशव पुनेठा, रवि गैरोला, सुभनिा कुमार, अमित कर्णवाल, शिवम गोयल, हंश रावत, मनोज बोरा, अरविंद शर्मा, संजीव मैठाणी, राज नेगी, रोहित बेदी, मनोज आदि मौजूद थे।