देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। राज्यस्तरीय शैक्षिक पुरस्कार शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए शिक्षकों से आवेदन मांगे गये हैं। वर्ष 2018 के लिए शिक्षकों को एक निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करना होगा। शिक्षक/शिक्षिकाएं इससे संबंधित जानकारी व आवेदन पत्र मंडलीय अपर निदेशक कार्यालय, मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय व डायट के कार्यालयों से ले सकते हैं। आवेदन को खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करने के लिए 15 जुलाई की तारीख निर्धारित की गयी है।