श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया गुरु अमरदास जी का प्रकाश पर्व

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। सिक्खों के तीसरे गुरु, गुरु अमरदास जी का पावन प्रकाश पर्व श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक कथा कीर्तन के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के पश्चात संगत ने मिष्ठान प्रसाद ग्रहण किया।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढत बाजार के तत्वावधान में प्रातःनितनेम एवं सुखमनी साहिब के पाठ के पश्चात रखे गए अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए ।हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने गुरु अमरदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरू जी ने सामाजिक बुराइयों एवं जातपात को खत्म किया एवं सती प्रथा को बन्द करवाया वृद्घ आयु में गुरु  साहिब की सेवा कर सम्मान प्राप्त किया। भाई  सरबजीत सिंह ने शब्द “भले अमरदास गुण तेरे तेरी उपमा तोहे बन आये” एवं ऐसे गुर को बल- बल जाइये आप मुक्त मोहे तारे का गायन कर संगत को निहाल किया ।इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिनदर सिंह छाबड़ा मनजीत सिंह जत्थे दार दलीप सिंह चैन सिंह हरदेव सिंह आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन सेवा सिंह मठारू ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *