देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। गुरुद्वारा श्री गुरु हरकृष्ण साहिब, पटेल नगर के तत्वाधान में श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित श्री अखंड पाठ साहिब की आरंभता हुई । प्रकाश पर्व 21 जुलाई से 28 जुलाई तक कथा कीर्तन के रूप में मनाया जाएगा।
प्रातः गुरुद्वारा साहिब में नितनेम के पश्चात भाई प्रीतम सिंह प्रीत ने शब्द “श्री हरि कृष्ण धिआईय जिस टिटे सब दुख जाऐ” का गायन कर संगत को निहाल किया। हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने गुरु महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु जी का प्रकाश जिला रोपड़ के करतारपुर में पिता हरिराय जी के घर हुआ । उन्होंने कहा गुरवाणी का उपदेश ही सिख के लिए सर्वोपरि है। गुरु की कृपा से ही सिमरन का दात मिलती है। सर्वत्र के भले की अरदास के पश्चात “धुर की वाणी आई तिन सगली चिंत मिटाई” के अनुसार भाई शमशेर सिंह ने श्री अखंड पाठ साहिब की आरंभता की, जिनके 23 जुलाई को भोग के पश्चात 11 बजे तक कथा कीर्तन दरबार सजेगा। इस अवसर पर प्रधान हरमोहिंदर सिंह, जगजीत सिंह, अमरजीत सिंह छाबड़ा, गोल्डी रतरा, कुलवंत सिंह, परमजीत सिंह दुग्गल, सुखबीर सिंह, तेजवंत सिंह गुप्ता, अमरजीत सिंह गुलाटी, करतार सिंह, भगवान सिंह, गुरु चरण सिंह, चरणजीत सिंह आदि उपस्थित थे।