देहरादून। श्री शिरडी साई श्रद्धा धाम तिलक रोड के 13वें वार्षिक उत्सव पर पालकी यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने पालकी यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया।
शुक्रवार को तिलक रोड स्थित सांई मंदिर से पालकी यात्रा की शुरुआत हुई। पालकी यात्रा बैंड बाजार, मोती बाजार, मिशन स्कूल, डिस्पेंसरी रोड, पंचायती मंदिर, घंटाघर, पलटन बाजार, धामावाला, रामलीला बाजार होते हुए मंदिर प्रांगण में जाकर संपन्न हुई। सांई पालकी यात्रा के बाद देर शाम को भजन गायक सक्सेना बंधु व दीपक द्वारा सांई संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष शरत नागलिया, अशोक वर्मा, सांई सेवक अजय वर्मा, अक्षत नांगलिया, विपिन गुप्ता, शिवा वर्मा, पंकज मेसोन, कुलवीर त्यागी, राहुल बंसल, गोपाल पूरी, अशोक ठाकुर, उपेन्द्र गुप्ता, अनिल नागलिया, नीरज रस्तोगी, नमन बब्बर, प्रवीण कुमार, मनोज शर्मा, राकेश जैन, पवन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।