देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन की जयंती के अवसर पर उनका भावपूर्ण स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजशाही के विरूद्ध जनक्रांति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन ने समाज के लिये मापदण्ड तैयार कर स्वतंत्रता की बेदी पर प्राण न्यौछावर किये। वे संघर्ष व बलिदान की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने अमर शहीद श्रीदेव सुमन के संघर्ष को प्रेरणास्त्रोत बताते हुये युवा पीढ़ी से अपील की कि वे उनके सिद्धांतों को अपनाते हुए प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।