संचालित/निर्माणाधीन कार्यों की टास्क फोर्स बना जाॅच करने के निर्देश

रूद्रपुर। जनपद में संचालित/निर्माणाधीन कार्यों की टास्क फोर्स बनाकर जाॅच कराना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कुमाऊॅ कमिश्नर चन्द्रशेखर भट्ट ने डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पुरोनिधानित तथा वाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये।
श्री भट्ट ने निर्माण एजेन्सियों की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही या बहाना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को चल रहे निर्माण कार्यों की समय-समय पर स्वयं जाॅच करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि यदि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी पायी जाती है तो अधीनस्थ कर्मियों के साथ ही अधिशासी अभियन्ताओं/विभागाध्यक्षों के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक, पशुुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयाॅ रखने तथा समय-समय पर चिकित्सालयों का निरीक्षण करने तथा स्टाॅफ की कार्य प्रणाली पर पर पैनी नजर बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि, उद्यान, गन्ना विकास विभाग की समीक्षा के दौरान किसानों को समय से गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने, समय से सब्जिडी का लाभ पहुॅचाने, लम्बित भुगतान तत्काल देने सहित समय से किसानों को लाभ पहुॅचाने के निर्देश दिये। उन्होंने नलकूल तथा सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान कृषकों को समय से सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कृषि प्रधान जनपद में पानी के अभाव मे फसलों को नुकसान नहीं पहुॅचना चाहिए तथा आवश्यक उपकरण पहले से ही स्टाॅक रखे जाये। उन्होंने इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प टेण्डर की जाॅॅच करने के निर्देश सीडीओ को दिये।
उन्होंने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जनपद के डी श्रेणी के कार्यक्रमों-सामुदायिक निवेश फण्ड प्राप्त स्वयं सहायता समूह, कृषि के लिए सिंचाई/सिंचन क्षमता का सृजन, पेयजल से आच्छादित मजरें, बाल प्रतिरक्षण/रूटीन टीकाकरण, सहायता प्राप्त अनुसूचित परिवार से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे कड़ी महनत व लगन से कार्य करते हुए ए श्रेणी में लाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने अन्त में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र छूटे न तथा अपात्र को लाभ मिले न के वाक्य का अनुसरण करते हुए पूरी ईमान्दारी से कार्य करने तथा अपने अधीनस्थों की कार्य प्रणाली पर भी नजर बनाये रखने, योजनाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल ने कहा कि जनपद में चल रहे कार्यों की फीडबैंक हेतु तृतीय पक्ष/संस्था द्वारा घर-घर जाकर फीड बैक लिया जायेगा तथा फीडबैक में किसी भी स्तर की कमी की शिकायत की जाॅच तत्काल करायी जायेगी तथा दोषी पाये जाने/कमी पाये जाने पर सम्बन्धितों के खिलाफ तुरन्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद में चल रहे कार्यों की समय-समय पर अपर जिलाधिकारियों, उप जिलाधिकारियों के साथ ही स्वयं के द्वारा भी जाॅच की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिला योजना में अनुमोदित परिव्यय 5209.48 लाख के सापेक्ष 3710.00 की धनराशि अवमुक्त हुई है जिसकी 71.22 प्रतिशत व्यय कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य योजना में 50652.95 लाख के सापेक्ष 25655.08 लाख की धनराशि अवमुक्त हुई है जिसकी 50.65 प्रतिशन धनराशि व्यय कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि केन्द्र पुनरोधानित योजना के अन्तर्गत 44361.02 लाख के सापेक्ष 21035.84 लाख की धनराशि अवमुक्त हुई है जिसकी 47.42 प्रतिशत धनराशि व्यय हो चुकी है। उन्होंने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत जानकारी देते हुए बताया कि जनपद से 12 कार्यक्रम ए श्रेणी में, 6 कार्यक्रम बी श्रेणी में, 01 कार्यक्रम सी श्रेणी में तथा 05 कार्यक्रम डी श्रेणी में चल रहे हैं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह व जगदीश चन्द्र काण्डपाल, ओसी कलैक्ट्रेट युक्ता मिश्रा, एसडीएम नरेश दुर्गापाल, सहायक गन्ना आयुक्त धरमवीर सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *