देहरादून, गढ़वाल का विकास न्यूज। संत निरंकारी मंडल के तत्वावधान में रविवार को द्रोणनगरी में महिला संत समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ज्ञान प्रचारक बहन सुशीला रावत ने कहा कि सद्गुरू माता सुदीक्षा सविन्दर हरदेव सिंह जी महाराज ने हमें ब्रहमज्ञान देकर अपना कार्य पूरा कर दिया है। हमारे जीवन को सार्थक बना दिया है। जिस कार्य हेतु हमे यह मानव चोला मिला, वह कार्य तो माता जी ने उसी दिन पूरा कर दिया, जब हमें इस ब्रहमज्ञान का उजाला मिला।
उन्होंने कहा कि आज हमें यह अवसर मिला है कि माताजी के ब्रहमज्ञान को लेकर हम गीत गा-गाकर संसार को आवाजा दे रहे है कि हमने ईश्वर पाया है, मिला है, हमने देखा है, अविनाशों को जो सर्वत्र समाया है जिसे शस्त्र काट नहीं सकता, वायु, पानी में जो हर जगह मौजूद है और अभी यहां भी मौजूद है।
ज्ञान प्रचारक बहन सुशीला रावत ने यह भी कहा कि ब्रहमज्ञान लेने से पहले भी, हम भक्ति कर रहे थे, लेकिन भक्ति का वो रूप और ज्ञान प्राप्त करने के पश्चात भक्ति का स्वरूप अलग-अलग है। ज्ञान से पहले भी जिन देवी-देवताओं के प्रति हमारी श्रद्धा और आस्था थी, उन्हीं देवी-देवताओं ने प्रसन्न होकर हमे यहां तक पहुंचाया और परमपिता परमात्मा से मिलाया।
महिला संत समागम में बालावाला, डोईवाला, प्रेमनगर, विकासनगर एवं सेलाकुई से संत-भक्तों ने अपनी भागीदारी को सुनिश्चित किया। समागम समापन से पूूर्व अनेकों प्रभु प्रेमियों, बहनों व बच्चों ने गीतों एवं प्रवचनों के माध्यम से संगत को निहाल किया। संचालन बहन शीतल डोला ने किया।