देहरादून। सीमावर्ती क्षेत्रों में पलायन व पुलिस व्यवस्था को जांचने के लिए केंद्र की संयुक्त टीम 23 जुलाई को उत्तराखंड का दौरा करेगी। केंद्र सरकार की नजर उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों पर टिकी हुई है। इस क्रम में ही पिछले दिनों नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय की अगुआई में पर्वतीय राज्यों के गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि सभी पर्वतीय राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों का संयुक्त टीम दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को देगी। इस क्रम में ही आगामी 23 जुलाई को संयुक्त टीम उत्तराखंड आएगी। संयुक्त टीम में कुल पांच अधिकारियों को शामिल किया गया है जिसमें जम्मू,असम और हिमाचल प्रदेश के एक एक वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। शेष दो अधिकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय के ही हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि संयुक्त टीम के दौरे के समय उत्तराखंड के गृह विभाग के अधिकारी सीमांचल क्षेत्रों में जाएंगे और आवश्यक फीड बैक केंद्र से आई संयुक्त टीम को सौंपेंगे।