संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित होने की आवश्यकता : डॉ नत्थीलाल भट्ट

संस्कृत सप्ताह समारोह के समापन अवसर पर निकली भव्य शोभायात्रा
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। श्री गुरु राम राय लक्ष्मण संस्कृत महाविद्यालय देहरादून में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्कृत सप्ताह समारोह के समापन अवसर पर संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए एक भव्य संस्कृत शोभायात्रा निकाल कर जनजागरण किया गया। शोभायात्रा प्रातः 9 बजे दरबार साहिब संस्कृत महाविद्यालय परिसर से शुरू हुई जो शाकुम्बरी चौक से हनुमान चौक, दर्शनी गेट, लक्खीबाग से सहारनपुर चौक होते हुए वापस झंडा चौक से महाविद्यालय सभागार में पहुंची।
शोभायात्रा में परशुराम संस्कृत महाविद्यालय, लक्ष्मण इंटरमीडिएट कॉलेज के एनसीसी कैडेट, हिमालयन योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिक्षा संस्थान के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक भी सम्मिलित हुए। शोभायात्रा के बाद महाविद्यालय सभागार में छात्र-छात्राओं के द्वारा संस्कृत संभाषण- गीत- श्लोकवाचन आदि की सुंदर प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नत्थीलाल भट्ट ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित होने की आवश्यकता है। साथ ही संस्कृत भारती के प्रांत अध्यक्ष डॉ बुद्धदेव शर्मा ने कहा कि संस्कृत को जनभाषा बनाने के लिए जगह जगह पर संस्कृत शिविरों का आयोजन होना आवश्यक है।


शिव नाथ संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ सूर्य मोहन भट्ट ने कहा दुनियाँ में संस्कृत ही एक ऐसी भाषा है जिसमें मनुष्य की पूरी जीवनचर्या सन्निहित है। आगे महाविद्यालय के उपाचार्य डॉ राम भूषण बिजल्वाण ने कहा कि संस्कृत भाषा के बिना मानव जीवन और मानवीयता अधूरी है संस्कृत हमारे जीवन को परिष्कृत करती है। महाविद्यालय के उपाचार्य डॉ शैलेन्द्र प्रसाद डंगवाल ने कहा कि संस्कृत ही एक ऐसी भाषा है जो सम्पूर्ण विश्व में विश्व बंधुत्व की भावना पैदा करती है। महाविद्यालय की उपचार्या डॉ सीमा बिजल्वाण ने भी संस्कृत के संवर्धन के लिए अपने विचार व्यक्त किये,कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के आचार्य मनोज शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *