सचिवालय की सुरक्षा को लेकर नई गाइड लाइन जारी

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। सचिवालय की सुरक्षा को लेकर सचिवालय प्रशासन ने नई गाइड लाइन जारी की है। इस गाइड लाइन के अनुसार कोई भी बाहरी व्यक्ति किसी अनुभाग में नहीं जा पाएगा। बताया जा रहा है हरिद्वार की एक खनन कारोबारी भावना पांडे व खनन अनुभाग के अनुभाग अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कंडारी के बीच विवाद के बाद शासन ने यह निर्णय लिया है।
प्रभारी सचिव इंदुधर बौड़ाई की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आगंतुकों को वेबसाइट पर प्रवेश के लिए पंजीकरण की स्वीकृति अपर सचिव व उससे ऊपर के अधिकारी ही दे पाएंगे। पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड का नंबर ही माना जाएगा। अनुभागों में आगंतुकों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। यदि किसी अनुभाग में बाहरी लोग पाये गये तो अनुभाग अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। यही नहीं वाहन में बैठे व्यक्ति का पास न होने पर वाहन पास भी अमान्य कर दिया जाएगा। आगंतुक के पास की समयावधि दो घंटा होगी। सचल दस्ता परिसर में आगंतुकों के पास की जांच करेगा और समय सीमा समाप्त होने पर उसे परिसर से बाहर किया जाएगा। इन निर्देशों के अनुपालन में किसी भी तरह की कोताही होने पर सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सचल दस्ता प्रत्येक सप्ताह अपनी रिपोर्ट सचिव सचिवालय प्रशासन को देगा।
उल्लेखनीय है कि हरिद्वार की खनन कारोबारी भावना पांडे ने खनन शुरू कराने की मांग को लेकर खनन अनुभाग के अनुभाग अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कंडारी के साथ तीखी नोकझोंक हो गयी थी। इसके बाद भावना पांडे ने कंडारी पर पैसे की मांग के साथ अभद्रता करने के आरोप जड़ दिये थे। कंडारी ने कहा कि उक्त महिला सेक्शन में आकर सरकारी काम में बाधा डालती है। मना करने पर दबाव बनाने की कोशिश करती है। इस बार भी उसे मना किया गया तो अनर्गल आरोप लगाने लगी। इस घटना के बाद ही सचिवालय प्रशासन ने अनुभाग में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी। महिला की शिकायत को लेकर भी संशय है, क्योंकि कंडारी जिस सेक्शन में बैठते हैं उनके अगल-बगल कई और कार्मिक भी बैठते हैं। बताया जा रहा है कि महिला ने मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *