देहरादून। प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रवक्ताओं को अब इंटरमीडिएट की कक्षा के पीरियडों के अलावा दूसरी कक्षाओं के खाली पीरियडों में भी पढ़ाना होगा। सचिव शिक्षा डॉ. भूपिंदर कौर औलख ने ये आदेश जारी किए हैं। शिक्षा सचिव ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को जारी आदेश में कहा है कि प्रदेश में शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने, तबादले होने, उत्तर प्रदेश के लिए कार्यमुक्त होने या दूसरे कारणों से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में इस वक्त शिक्षकों की बहुत कमी बनी हुई है। शिक्षकों की कमी के कारण स्कूलों में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। हालांकि शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार भर्ती एजेंसियों के जरिए भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने और तबादला कानून जैसे अहम कदम उठाए हैं, लेकिन इस समस्या के तात्कालिक हल के लिए प्रदेश शासन ने यह फैसला लिया है कि प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में काम कर रहे प्रवक्ता स्कूल स्तर पर उन्हें आवंटित विषयों व इंटर के पीरियडों के अलावा खाली पीरिडयों में अन्य कक्षाओ में भी पढ़ाएंगे। डॉ. औलख ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा से कहा है कि वह आदेश के मुताबिक आगे की कार्यवाही करें।