देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस परिपेक्ष्य में जिला कार्यालय सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलाई। इसके अतिरिक्त कलेक्टेªट परिसर के अन्य विभागों में भी सद्भावना प्रतिज्ञा दिलाई गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सद्भावना का अर्थ एक दूसरे के प्रति अच्छी भावना रखना है। उन्होंने कहाकि देश के सभी जाति, धर्म के लोक एक दूसरे के प्रति स्नेह एवं भाईचारा बनायें रखें साथ ही कहा कि अनेकता मे एकता भारतीय संस्कृति की विश्ष्टि पहचान रही है। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सद्भावना की प्रतिज्ञा ली।
आनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया आरम्भ
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि जनपद के पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं/आश्रितो को व्यसायिक कोर्सेज हेतु प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति 2019-20 के आनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया केन्द्री सैनिक बोर्ड की वेबसाईट www.ksb.gov.in पर आरम्भ हो चुकी हैं। अभ्यर्थी पूरी जानकारी और आवेदन भरने की प्रक्रिया वेबसाईट से कर सकते है। आनलाईन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त आवेदन पत्र, समस्त स्कैन्ड दस्तावेज मूल दस्तावेजों सहित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, देहरादून की अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत करना अनिवार्य है। आनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर 2019 है। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय देहरादून से सम्पर्क कर सकते है।