नई दिल्ली (गढ़वाल का विकास न्यूज)। लोकसभा चुनाव में BJP की ऐतिहासिक बढ़त पर PM नरेंद्र मोदी और BJP अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर बधाई दी है।
बढ़त के बाद अपने पहले ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘सबका साथ सबका विकास’ मंत्र के आगे ‘सबका विश्वास’ जोड़ा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”सबका साथ+सबका विकास+ सबका विश्वास= विजयी भारत। हम साथ में बढ़ेंगे। साथ में समृद्धी लाएंगे। हम मिलकर एक मजबूत और समावेशी भारत का निर्माण करेंगे. भारत फिर से जीता!’
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर बधाई दी। शाह ने कहा, ”अपने अथक परिश्रम से देश के हर बूथ पर बीजेपी को मजबूत कर मोदी सरकार बनाने वाले बीजेपी के करोड़ों कर्मठ कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई।” उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”यह परिणाम विपक्ष द्वारा किये गये दुष्प्रचार, झूठ, व्यक्तिगत आक्षेप और आधारहीन राजनीति के विरुद्ध भारत का जनादेश है। आज का जनादेश यह भी दिखाता है कि भारत की जनता ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को पूरी तरह से उखाड़ फेंककर विकासवाद और राष्ट्रवाद को चुना है। भारत को नमन.”