रूद्रपुर। 29वीं सब जूनियर नेशनल बालक एवं बालिका खो-खो चैम्पियनशिप 2018 का शुभारम्भ ध्वज आरोहण कर व मार्च पास्ट के साथ रूद्रपुर स्टेडियम में आज प्रारम्भ हो गया है। खेल का आगाज होते ही मुख्य अतिथि आइजी कुमाउं पूरन सिंह रावत,जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल,विधायक राजकुमार ठुकराल,मेयर रामपाल,खो-खो संघ के महासचिव एमएस त्यागी, उत्तराखण्ड खो-खो एसोसिएशन के प्रदेश सचिव विरेश यादव,उत्तराखण्ड ओलम्पिक संघ के महासचिव डा0 डीके सिंह,एसएसपी कृृष्ण कुमार वीके द्वारा रंग विरंगे गुब्बारे उडाये गये।
आइजी कुमाउं श्री रावत ने कहा रूद्रपुर में खेल के वातावरण को निखारने में खो-खो प्रतियोगिता अहम भूमिका निभायेगी। उन्होने सभी को शुभकामनाये देते हुये कहा सभी खिलाडी खेल भावनाओं का पालन करे व अच्छा प्रदर्शन कर रिकार्ड स्थापित करे। उन्होने कहा सभी टीम मैम्बर अपने बच्चो के सुरक्षा का पूरा ध्यान रखे। जिलाधिकारी ने कहा यह हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि रूद्रपुर स्टेडियम में 29वीं सब जूनियर नेशनल खो-खो चैम्पियन शिप का आयोजन हो रहा है। उन्होने कहा निकट भविष्य में भी यहा स्टेडियम में अन्य राष्ट्रीय गेमों का आयोजन कराया जायेगा। उन्होने सभी का स्वागत करते हुये कहा जो खिलाडी बाहर से आये है उन्हे कोई भी परेशानी होती है वह हमारे अधिकारियों को बताये उनकी परेशानी दूर की जायेगी।
भारतीय खो-खो संघ के महासचिव एमएस त्यागी ने जिलाधिकारी का अभार प्रकट करते हुये कहा जिलाधिकारी द्वारा बच्चो के रहने आदि की अच्छी व्यवस्था की है। मै उनका तहे दिल से स्वागत करता हुं। उन्होने कहा राजीव मेहता द्वारा खो-खो गेम को उचाई तक पहुचाया गया है।क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा मन में कुछ कर गुजरने की शक्ति होती है तभी हम अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते है। उन्होने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। खेल प्रारम्भ होने से पहले सभी खिलाडियो को शपथ ग्रहण करायी गयी। इस अवसर पर पीएसी के बैंड वादको द्वारा बैंड की धुन पर सबका मन मोह लिया। विभिन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
29वीं सब जूनियर नेशनल बालक एवं बालिका खो-खो चैम्पियनशिप में देश के 27 राज्यो के खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। उद्घाटन मैच बालिका संवर्ग में गुजरात व मध्य भारत के बीच प्रारम्भ कराया गया। सर्व प्रथम आइजी कुमाउ पूरन सिंह रावत,जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल,विधायक राजकुमार ठुकराल,विरेश यादव,डा0डीके सिंह आदि द्वारा खिलाडियों से परिचय किया गया। इस अवसर पर ओसी कलक्टेªट मनीष बिष्ट,मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल,एसडीएम युक्ता मिश्र,नरेश चन्द्र दुर्गापाल,मुख्य शिक्षा अधिकारी हीरा लाल गौतम,जिला शिक्षा अधिकारी रवि मेहता,जिला खेल समन्वयक लक्ष्मण सिंह ताकुली,राजेन्द्र भाकुनी, सह समन्वयक दिनेश सिंह,ब्लाक समन्वयक कमल सक्सेना,निर्माण मुखर्जी,मोहसिन मुखतार, जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद््दीकी,सुरेश पाण्डे आदि उपस्थित थे।