रुद्रपुर। अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो की बैठक ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा अधिकारियो से जो सूचनाएं मांगी जाती है उसे समय से उपलब्ध करायी जाए। उन्होेने कहा स्टाफ बैठक मे अधिकारी व कर्मचारी पूरी जानकारी के साथ बैठक मे प्रतिभाग करे। विधिक देयको की वसूली की समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा वसूली के कार्यो मे अभी से तेजी लाई जाए ताकि समय से लक्ष्यो की पूर्ति की जा सके। उन्होने कहा इस कार्य के लिए वसूली हेतु सभी अमीनो का लक्ष्य निर्धारित किया जाए। उन्होने राज्य कर विभाग की वसूली को बढाने के लिए प्रत्येक तहसील मे दो दिन सहायक आयुक्त की ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये ताकि बकायेदारो पर प्रभावी वसूली की कार्यवाही हो सके। उन्होने कहा सभी तहसीलो मे 10 बडे बकायेदारो की सूची चस्पा की जाए। दाखिल खारिज की समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी ने विवादित दाखिल-खारिज के मामलो को 31 जनवरी तक निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा 30 नवम्बर तक की दाखिल-खारिज की फाईलें रिकार्ड रूम मे जमा करा दे। उन्होने कहा 06 माह से पुराने वादो का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा पुराने वादो का निस्तारण करने के लिए सभी उप जिलाधिकारी लगातार अपनी कोर्ट मे बैठे। उन्होने कहा विभिन्न आयोगो से जो भी पत्र आते है, उनका उत्तर समय पर उपलब्ध कराया जाए। उन्होने कहा कलेक्ट्रेट मे जो भी डाक आती है सारे अनुभाग प्रभारी अपने से सम्बन्धित डाक को रिसीव कर उसे पंजिका मे अंकित करे। उन्होने धान खरीद की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा जिन किसानो से धान क्रय किया गया है, उनका भुगतान शीघ्र किया जाए। उन्होने बांट-मांप अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा वे घटतौली को रोकने के लिए समय-समय पर पेट्रोल पम्पो, सस्ते गल्ले की दुकानों, क्रेशर व धान मिल मे लगे धर्मकांटो, गन्ना क्रय केन्द्रो पर लगे कांटो सहित जनपद मे स्थापित कैरोसीन डिपो की जांच करे। उन्होने कहा माह मे बांट-मांप अधिकारियो द्वारा जो कार्य किये जाते है उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करे।
बैठक मे अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना, एसएलओ एनएस नबियाल, उप जिलाधिकारी दयानन्द सरस्वती, निर्मला बिष्ट, युक्ता मिश्रा, ओसी कलेक्ट्रेट मनीष बिष्ट, एआरटीओ पूजा नयाल, डीजीसी स्वतंत्र बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।