रूद्रपुर। स्थानीय स्तर की समस्याओं के निराकरण के लिए जनता को जिला मुख्यालय की अनावश्यक दौड़ न लगानी पड़े, इसलिए सभी अधिकारी समय-समय पर क्षेत्र भ्रमण करते हुए अपने विभागों से सम्बन्धित जन समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें।
उक्त निर्देश जिला कार्यालय में प्रत्येक सोेमवार को आयोजित होने वाले जन सुनवाई दिवस पर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करते हुए अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपालन ने सभी अधिकारियों को दिये। उन्होंने जनता द्वारा प्रस्तुत की जा रही समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हस्तानान्तरित की गई समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही से सम्बन्धित फरियादियों को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समस्याओं के निराकरण में हीलावली बरतने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे जन सुनवाई में प्राप्त समस्याओं के साथ ही समाधान पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाली समस्याओं को भी समयबद्ध तरीके से निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
आज जन सुनवाई दिवस में 44 शिकायतें फरियादियों द्वारा दर्ज कराई गई जिसमें से अधिकांश समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया। जन सुनवाई दिवस में एनएच मे अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दिये जाने, जमीन का पट्टा दिलाने, बैंक ऋण व भूमि विवाद आदि से सम्बन्धित प्रमुख समस्याएं दर्ज कराई गयी।
समस्याएं दर्ज कराने वाले फरियादियों में ग्राम गोठा सितारगंज निवासी मुशहू ने भूमि खतौनी दिये जाने, शक्तिफार्म निवासी गीता मण्डल ने बैंक से ऋण दिलाये जाने, लालपुर के नरेन्द्र सिंह,बासखेडा के सलीम ने एनएच द्वारा अधिगृहित भूमि का मुआवजे दिये जाने के सम्बन्ध में, भगवानपुर रूद्रपुर की ग्राम प्रधान गीता ने आंगनबाडी केन्द्र खोलने,भगवानपुर रूद्रपुर के नूर मोहम्मद ने कब्रिस्थान की भूमि पर अबैध कब्जा रोकने, गिरीताल काशीपुर के राम तीर्थ यादव ने अवैध निर्माण हटावाये जाने,बरी किच्छा के समस्त ग्रामवासी ने भूमि का पट्टा दिये जाने, किच्छा के नारायण सिंह मेहता ने ईलाज हेतु अर्थिक मदद दिये जाने,खटीमा के राज्य आन्दोलनकारी कुशल सिंह कन्याल ने पेंशन दिये जाने से सम्बन्धित प्रमुख समस्याएं दर्ज करायी।