रूद्रपुर। जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला समयन्वय समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक 07 मार्च को अपरान्ह 02 बजे से डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए अग्रणीय जिला प्रबन्धक मधुसूदन ने बैठक से सम्बन्धित अधिकारियों एवं बैंकर्स से नियत समय व स्थान पर पूर्ण तैयारियों के साथ उपस्थित होने को कहा है।