रूद्रपुर। आयुक्त कुमायूं मण्डल/रौल आब्जर्वर राजीव रौतेला की अध्यक्षता मे 23 अक्टूबर, 2018 को प्र्रातः 10 बजे से 12 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार मे विधानसभा निर्वाचन नामावलियो के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक आहूत की गई है। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को बैठक मे उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने बताया मण्डलायुक्त द्वारा 12.30 बजे 01.30 बजे के मध्य जनपद के सांसद, विधायक एवं राजनैतिक दलो के जिलाध्यक्षो की बैठक करंेगे साथ ही अपराह्न 01.30 बजे से 02 बजे तक मीडिया की ब्रिफिंग करेंगे। उन्होने बताया मण्डलायुक्त दोपहर 02 बजे से सांय 05 बजे के मध्य नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो के बूथो का औचक निरीक्षण करेंगे।
कार्मिको की सूची 23 अक्टूबर तक उपलब्ध कराने के निर्देश
रूद्रपुर। प्रभारी अधिकारी कार्मिक/जिला विकास अधिकारी अजय सिंह ने जनपद के कार्यालयाध्यक्षो से कहा है कि कतिपय विभागो द्वारा आतिथि तक कार्मिको की सूची उपलब्ध नही कराई गई है। उन्होने कहा आगामी स्थानीय नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2018 हेतु अपने विभाग के समस्त कार्मिको की सूची 23 अक्टूबर, 2018 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करंे। उन्होने कहा पूर्व मे पंचास्थानी कार्यालय को उपलब्ध करायी गई सूची में यदि कोई कार्मिक स्थानान्तरित हुए हो अथवा किसी नये कार्मिक द्वारा योगदान किया गया हो तो उसकी सूचना निर्धारित प्रारूप पर 23 अक्टूबर, 2018 तक उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करे।