देहरादून। BSP की पंचायती मंदिर सभागार में हुई बैठक में सितंबर माह में सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा पार्टी ने तय किया है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह में पार्टी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति राज्यसभा में बरते भेदभाव पूर्ण रवैए के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। संगठन को मजबूत करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती ने राज्यसभा सांसद रहते हुए दलित समुदाय की आवाज को जोरशोर से उठाया। राज्यसभा में स्पीकर ने उन्हें बोलने तक का मौका नहीं दिया। जिससे दुखी होकर उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। बैठक में दिग्विजय सिंह को बीवीएफ का जिला संयोजक भी बनाया गया। बैठक में प्रदेश महासचिव मैनपाल सिंह, टिहरी लोकसभा प्रभारी अशोक पंवार, जिला प्रभारी रमेश कुमार, धमेन्द्र सिंह, श्याम सिंह, पीएस वैंस सतेन्द्र चोपड़ा, पार्षद उषा देवी, रणवीर सिंह, ठाकुर दिनेश कुमार, तेजपाल, महेन्द्र सिंह, महानगर अध्यक्ष रामदाय हिमांश, उपाध्यक्ष लक्ष्मी चन्द्र, तौसीफ खान, देशराज सिंह, हरध्यान सिंह, मोहम्मद अरशद व दिनेश आदि मौजूद रहे।