सरकार के फैसले को अभिभावकों का भरपूर समर्थन

देहरादून। निजी स्कूलों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने के सरकार के फैसले को अभिभावकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने सरकार से निजी स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए कानून बनाने की मांग की है। बृहस्पतिवार को सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए अभिभावकों व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने हम उत्तराखण्ड के अभिभावक एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के बैनर तले पंडित दीनदयाल पार्क से रैली निकाल आभार जताया। रैली को को नेशनल एसोसिएशन फोर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स, सर्राफा मंडल देहरादून, अखिल भारतीय मेढ़ सोनार महासभा, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, अमूल्य जीवन संस्था, नियो विजन समिति, सबकी सहेली फाउंडेशन ट्रस्ट, समाधान संस्था, जन जागरण अभियान समिति, सर्वधर्म सद्भावना समिति, निर्भया सोसायटी, दून रेजीडेंस वेलफेयर फ्रंट, संयुक्त नागरिक संगठन, मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन, दून सिख वेलफेयर सोसायटी व अंग्वाल प्रांतीय महासभा समेत 30 से अधिक संगठनों ने समर्थन दिया। रैली दून अस्पताल चौक होते हुए कलक्ट्रेट तक निकाली गई। यहां अभिभावकों ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आभार जताया। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों के खिलाफ सरकार के फैसले का सभी समर्थन कर रहे हैं। सरकार ने एनसीईआरटी लागू करने के साथ कॉशन मनी प्रतिबंधित करने व मेडिकल कालेज में फीस वृद्धि पर अंकुश लगाने पर कार्य किया है। सरकार के इन फैसले से अभिभावकों को राहत मिलेगी। रैली में महेश भंडारी, सलीम अहमद, आरिफ खान, सुशील त्यागी, योगेश राघव, नवीन लिंगवाल, प्रदीप कुकरेती, दीप चन्द वर्मा, अशोक नौडियाल, सर्वानंद बहुगुणा, मंसूर अली खान, पूजा सुब्बा, सुनीता क्षेत्री, रीना गोयल और अंजू रावत आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *