देहरादून। ग्राम पंचायतों की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर चौपाल के माध्यम से निस्तारण करने के लिए ‘‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत चौपाल का आयोजन करने के जिलाधिकारी ने आदेश दिए है। इसके तहत मुख्य कृषि अधिकारी देहरादून को न्याय पंचायत आमवाला के ग्राम सलियावाला धौलास एवं कोटडा सन्तूर का सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि ग्राम कोटडा सन्तूर में 21 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे चौपाल निर्धारित की गयी है।