मसूरी। टिहरी संसदीय क्षेत्र की सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार साल का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा, वहीं कहा कि 2019 में वह टिहरी सीट से पुन: संसद का चुनाव लड़ेगी। मसूरी निजी दौरे पर आई टिहरी संसदीय क्षेत्र की सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी का चार साल का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा। देश में कई जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया गया व किसी भी मंत्री पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। आज भारत विश्व में एक बड़ी ताकत के रूप में उभर रहा है तथा उन्होंने पूरे विश्व में भारत की छवि को उभारा है। इस मौके पर आगामी लोक सभा चुनाव में बेटी को उतारने पर कहा कि ऐसा नहीं है। अभी 2019 का चुनाव मैं खुद लडूंगी। वहीं उसके बाद अगर वह लड़ेगी तो अच्छा है।