देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। केंन्द्रीय अकादमी राज्य वन सेवा, देहरादून द्वारा हरि सिंह ओडिटोरियम, वन अनुसंधान संस्थान, केम्पस में 14 जून को सांय 6ः30 बजे से 2017-19 सत्र के अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों के पास आउट होने के अवसर पर एक सांस्कृृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त बैच में विभिन्न राज्यों द्वारा प्रायोजित कुल 42 अधिकारी प्रशिक्षणार्थी हैं जिनमें से 20 म.प्र., 13 उ.प्र., 2 तमिलनाडु, 2 गुजरात, 2 उड़ीसा, 2 मणिपुर तथा 1 नागालैंड से हैं। इन अधिकारियों को विभिन्न विषय जैसे प्राकृृतिक संसाधन प्रबंधन, सिल्विकल्चर, रिमोट सेसिंग, वननीति इत्यादि पढ़ाये जाते हैं। इसके अतिरिक्त अधिकारी प्रशिक्षणार्थी के लिये 150 दिन का देश के पूर्व, पश्चिम, उत्तर तथा दक्षिण भागों के वनों का भ्रमण आयोजित किया जाता है ताकि वेे विभिन्न संस्कृृतियों और वन परिस्थितिकी तंत्र का अध्ययन कर सके। अब यह पाठ््यक्रम 18 जून, 2019 को दीक्षांत समारोह के साथ समाप्त हो रहा है।
पाठ्यक्रम समाप्ति से पहले हमारी सांझी सांस्कृृतिक विरासत का प्रदर्शन करने के लिए वार्षिक संास्कृृति संध्या ‘सृृजन‘ का आयोजन किया जायेगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठत गायिका श्रीमती सुष्मिता दास की प्रस्तुति भी होगी। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति डा. एस.सी गैरोला, महानिदेशक, भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद, ए. एस रावत, निदेशक, वन अनुसंधान संस्थान, डा. वी.बी माथुर, निदेशक, भारतीय वन्य जीव संस्थान, राजपाल सिंह, निदेशक, वन शिक्षा तथा कुणाल सत्यार्थी, प्रधानाचार्य, के.अ.रा.वसे, देहरादून उपस्थित रहेंगे। वरिष्ठ वन अधिकारियों के अतिरिक्त देहरादून व देहरादून के आस-पास के प्रमुख संगठन एवं विभागों के प्रमुख व अन्य अधिकारी तथा वैज्ञानिक भी समारोह में भाग लेंगे।