देहरादून। जिला अभिहित अधिकारी (फूड सेफ्टी) गणेश कण्डवाल ने अवगत कराया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर सम्पूर्ण भारत वर्ष में ‘स्वस्थ भारत यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ 16 अक्टूबर 2018 (विश्व खाद्य दिवस) के अवसर पर लेह (जम्मू कश्मीर) से किया गया और देशभर में विभिन्न राज्यों की राजधानियों में अलग-अलग टेªक पर साइकिल यात्रायें की जा रही हैं और जिसका समापन 27 जनवरी 2019 को नई दिल्ली में होगा। इस दौरान विभिन्न राज्यों की राजधानियों में गुजरते समय विभिन्न स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जनपद देहरादून में इस साईकिल यात्रा का प्रवेश पौंटा साहिब की तरफ से 9 जनवरी 2019 रात्रि को सेलाकुई में आगमन होगा, जहां पर 10 व11 जनवरी 2019 को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 12 जनवरी 2019 को देहरादून के पवैलियन ग्राउण्ड में बड़े स्तर का कार्यक्रम आयोजित होगा, 13 जनवरी को ऋषिकेश के लिए यात्रा का प्रस्थान होगा और 14 जनवरी को ऋषिकेश के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 15 जनवरी 2019 को यात्रा ऋषिकेश से हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने कहा कि जनपद में तहसील स्तर पर भी नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है, जिसमें सम्बन्धित विभाग भी अपने स्तर पर सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि ‘स्वस्थ भारत यात्रा-ईट राईट मूवमेन्ट (सही चीज खाओ)’ यात्रा के तहत् विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान स्वास्थ्य से लेकर खानपान से जुड़ी बीमारियों, अल्पाहार, सूक्ष्म पोषक तत्वों का योगदान, संक्रामक बीमारियों के बारे में लोगों को विस्तार से बताया जायेगा। इस कार्यक्रम के साथ आयुष्मान भारत, स्वस्च्छ भारत मिशन और पोषण अभियान भी समाहित है तथा इसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को सही खानपान के बारे में संदेश देना है।