सामने आया वाइफ स्वैपिंग का सनसनीखेज मामला

काशीपुर/देहरादून। आप भले विश्वास न करे, लेकिन यह बात पूरी तरह से सच है। देवभूमि के नाम से अपनी पहचान बनाए उत्तराखंड में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको सुनकर हर कोई सन्न है। यह सनसनीखेज मामला है वाइफ स्वैपिंग का. जो कि काशीपुर से प्रकाश में आया है।
इस बाबत एक नवविवाहिता ने अपने पति पर पराई महिलाओं के साथ संबंध रखने और बदले में उस पर उनके पतियों के साथ संबंध बनाने के लिए विवश करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में काशीपुर निवासी इस नवविवाहिता ने कहा है कि एक वर्ष पूर्व उसकी शादी मुरादाबाद निवासी युवक से हुई थी। उसका पति और ससुराली कारोबार के सिलसिले में दिल्ली में रहते हैं। शादी के कुछ माह बाद पति उसे अपने साथ दिल्ली ले गया, जबकि उसके पिता की ओर से दहेज में दिया गया सामान उसने मुरादाबाद स्थित अपने मकान में ही छोड़ दिया।
तहरीर में नवविवाहिता ने कहा है कि दिल्ली जाकर उसे पता लगा कि उसका पति हवस के लिए पत्नियां बदलने वाले क्लब का सदस्य है। महिला का आरोप है कि पति के कई महिलाओं से अवैध संबंध भी हैं। इन महिलाओं और उनके पतियों का उसके घर आना-जाना है। पति ने खुद उसे अपने संबंधों के बारे में बताया और कहा कि तुम्हें भी मेरे दोस्तों के साथ संबंध बनाने होंगे। महिला का कहना है कि विरोध करने पर पति ने उसे कई बार बेरहमी से पीटा। सास और देवरों से शिकायत करने पर उन्होंने भी घर बनाए रखने के लिए पति का कहना मानने की नसीहत दी।
आरोप है कि एक रात उसके कमरे में दो व्यक्ति घुस आए। उस समय उसका पति घर में ही था। इन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बचाव के लिए उसने शोर मचाया। अपनी आबरू बचाने के लिए उसकी दोनों लोगों के साथ हाथापाई की। शोर सुनकर उसका पति भी कमरे में आ गया। इन लोगों के साथ संबंध न बनाने पर पति ने उसके साथ मारपीट की। किसी तरह ससुरालियों के चंगुल से बचकर वह काशीपुर अपने पिता के घर आई। महिला की शिकायत पर महिला हेल्पलाइन में काउंसिलिंग की गई, लेकिन आरोपी पक्ष बयान देने नहीं पहुंचा। पुलिस ने धारा 376, 511, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *