सीएम त्रिवेंद्र ने की अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना की समीक्षा

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत प्रदेश में अब तक 12 लाख 91 हजार परिवारों के 30 लाख 68 हजार गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं। योजना के तहत अब तक 19456 लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सचिवालय में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना की समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्य सुविधा प्रदान करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इसी परिपेक्ष में अटल आयुष्मान योजना के तहत चिह्नित परिवारों के अलावा प्रदेश के सभी शेष परिवारों को अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना से जोड़ा गया है। इसके तहत प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये तक के इलाज की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का भरसक प्रयास है कि प्रदेश के समस्त पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर स्वास्य सुविधाएं उपलब्ध हों, इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही किये जाने की अभी और जरूरत है। पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर स्वास्य सुविधा उपलब्ध होने से पलायन को रोकने में भी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना का जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके, इसके लिए स्पष्ट मैकनिज्म का होना जरूरी है। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत पर्वतीय क्षेत्रों में भी मरीजों को उचित इलाज मिल सके, इसके लिए ठोस योजना बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत लाभार्थियों एवं जारी किये गये गोल्डन काडरें की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव अमित नेगी, नितेश झा, राष्ट्रीय स्वास्य अभिकरण के अध्यक्ष दिलीप कुमार कोटिया, एनएचएम के निदेशक युगल किशोर पंत, डीजी स्वास्य डॉ. रवीन्द्र थपलियाल व स्वास्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *