देहरादून। प्रदेश में पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय की भांति ही अर्धसैनिक कल्याण निदेशालय बनाया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शौर्य सम्मान समारोह के दौरान की।
विदित हो कि सोमवार को सर्वे आडिटाॅरियम में शौर्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें स्वयं देश की रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण सहित अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की। समारोह के दौरान वीर नारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश में पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय की भांति ही अर्धसैनिक कल्याण निदेशालय बनाए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कहा कि उत्तराखण्ड में देश के लिए शहादत देने की परम्परा है। हमें अपने वीर जवानों की शहादत को सदैव याद रखना है। हम अपनी सेना की वीरता के कारण सुरक्षित महसूस करते हैं। अगर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाना है तो पूरे देश को मन बनाना होगा। आज देश के लोगों ने मन भी बनाया है। हमारे सैनिकों में जज्बा पहले भी था और हमेशा रहेगा। हमने हमेशा युद्ध जीते परंतु बातचीत में गंवा देते। परंतु अब ऐसा नहीं होगा।