सीएम रावत पर कांग्रेस का हमला, मांगा इस्तीफा

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर सीधा हमला बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह व उप नेता सदन करन माहरा ने आरोप लगाया कि उन्होंने संजय गुप्ता नाम के व्यक्ति के साथ मिल कर रानीपोखरी के पास सूर्यधार में 16 बीघा जमीन खरीदी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जमीन खरीदने के बाद सीएम ने वहां 70 करोड़ रुपये की झील परियोजना की घोषणा की।
कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह व उप नेता सदन करन माहरा ने संजय गुप्ता की बातचीत की एक वीडियो क्लिप दिखाते हुए कहा कि संजय गुप्ता मुख्यमंत्री रावत का पार्टनर है। उन्होंने कहा कि सीएम ने संजय गुप्ता के साथ पहले सूर्यधार के क्षेत्र में जमीनें खरीदी और बाद में वहां सरकारी योजना का एक बड़ा प्रोजेक्ट घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व संजय गुप्ता ने नवंबर 2016 से 31 जुलाई 2017 के बीच 16 बीघा जमीन खरीदी। जबकि इसके छह महीने बाद 25 दिसंबर 2017 को सूर्यधार प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया। कांग्रेस ने पत्रकारों को दिये गये एक आरोप-पत्र में इस बात को भी इंगित किया है कि सुनीता रावत व मनीषा गुप्ता के नाम पर चामासारी में जुलाई 2012 में नवंबर 2012 में जमीनें खरीदी गयी, जबकि संजय गुप्ता ने सूर्यधार में नवंबर 2016, जुलाई 2017 में जमीनें खरीदी।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि संजय गुप्ता नाम का उक्त व्यक्ति सीएम का करीबी है और वह सरकार में दखल रखता है। प्रीतम सिंह ने इन्हीं सब बातों को कहते हुए कहा कि सीएम सीधे भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सीएम ने अपने फायदे के लिए सरकारी पैसा लगा दिया। उन्होंने सीएम के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने न तो एनएच-74 की सीबीआई जांच करायी और न ही प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति की। पत्रकार वार्ता में लालचंद शर्मा, गरिमा दसौनी, गौरव चौधरी व राजेन्द्र शाह भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *