देहरादून। उत्तराखंड वालीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में पुरुष एवं महिला वर्ग की राज्य स्तरीय सीनियर वालीबॉल प्रतियोगिता 24 से 26 नवंबर तक नैनबाग में आयोजित की जाएगी। एसोसिएशन के महासचिव कमलेश काला ने बताया कि राज्य स्तरीय सीनियर पुरु ष एवं महिला वर्ग की वालीबॉल प्रतियोगिता 24 से 26 नवंबर तक टिहरी जनपद के नैनबाग में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में चयनित टीमें राष्ट्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमों से 22 नवंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के रहने, खाने व ट्रांसपोटेशन की उचित व्यवस्था की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम को 500 रपए एंट्री फीस व 20 रपए प्रति खिलाड़ी का रजिस्ट्रेशन फीस होगी।