देहरादून। होली के अवसर पर सम्पूर्ण राज्य से प्राप्त होने वाली आपातकालीन मामलों में त्वरित सेवाऐं प्रदान करने के लिए 108 आपातकालीन सेवा ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं।
108 आपातकालीन सेवा ने अपने गत लगभग 10 वर्षों के अनुभवों एवं आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए होली के दिन होने वाली दुर्घटनाओं एवं अन्य घटनाओं में त्वरित सेवाएं प्रदान करने हेतु देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर एवं नैनीताल जिलों के कुछ स्थानों पर अतिरिक्त एम्बुलेंस वाहनों की व्यवस्था करने के साथ-वर्तमान एम्बुलेंस वाहनों की तैनाती स्थलों में भी आंषिक बदलाव किया गया है, ताकि आवष्यकता के समय एम्बुलेंस वाहन को तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना किया जा सके। 108 आपातकालीन सेवा में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार होली के अवसर पर सड़क दुर्घटनाएं, लड़ाई-झगड़ंे (पुलिस केस) एवं फूड पॉयजनिंग जैसे आपातकालीन मामलों की संख्या में लगभग दोगुनी वृद्धि हो जाती है, इस प्रकार की घटनाएं मुख्यतः प्रातः 11 बजे से लेकर सांय 5 बजे के मध्य अधिक संख्या में घटित होती हैं। जीवीके ईएमआरआई के पास उपलब्ध गत लगभग दस वर्षाें के आंकड़े प्रत्यक्ष रुप से यह भी दर्षाते हैं कि होली के दिन राज्य के 4 जिले सर्वाधिक संवेदनषील रहते हैं, जो कि क्रमषः देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर तथा नैनीताल हैं।
108 आपातकालीन सेवा के राज्य प्रभारी मनीश टिंकू ने राज्यवासियों को खुषहाल एवं सुरक्षित होली की शुभकामनायें दी एवं कहा कि 108 आपातकालीन सेवा ने होली के दौरान प्राप्त होने वाले आपातकालीन मामलों में तत्काल सेवायें प्रदान करने हेतु अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पिछले होली के आकडों से स्पश्ट होता है कि होली के दिन 108 आपातकालीन से के ईमरजेन्सी रिस्पॉस सेन्टर द्वारा सर्वाधिक आपातकालीन कॉल्स प्राप्त की जाती है अतः हमारा प्रयास रहेगा कि गत वर्शों की भाँति इस वर्श भी होली के अवसर 108 आपात कालीन सेवा के इमरजेन्सी रिस्पान्स सैन्टर पर प्राप्त होने वाली प्रत्येक आपात कालीन मामले में त्वरित सहायता प्रदान की जा सके, जिसके लिये हमने दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में अतिरिक्त एम्बुलेन्स वाहनों को तैनात करने के साथ ही वर्तमान एम्बुलेंस वाहनों के तैनाती स्थलों में भी आंषिक रुप से बदलाव किया है, ताकि आवष्यकता के समय एम्बुलेंस वाहन को घटनास्थल हेतु तत्काल रवाना किया जा सके।
शहर में इन स्थानों पर तैनात रहेगी 108 सेवा
देहरादून शहर में तैनात 108 सेवा के सभी एम्बुलेंस वाहनों के स्थानों में भी आंषिक बदलाव किया गया है। होली के दिन देहरादून षहर में 108 आपातकालीन सेवा के 12 एम्बुलेंस वाहन क्रमश आई.एस.बी.टी., सूरी चौक (रेसकोर्स), प्रिन्स चौक, रिंग रोड चौक (लाडपुर), रिस्पना पुल, मसूरी डायवर्जन, प्रेमनगर बाजार, घंटाघर (अतिरिक्त), सहारनपुर चौक (अतिरिक्त), बल्लुपुर चौक (अतिरिक्त), सहसपुर तथा डोईवाला में तैनात रहेगें, जो किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेेंगें।