देहरादून। उत्तराखण्ड की सुर कोकिला मीना राणा का चंदरा गीत भला किस को याद नहीं । इस सुपरहिट गीत के बाद लोकगीत प्रेमियों के लिए अब लोकगायिका मीना राणा का एक नया गीत आ गया है। चंदरा पार्ट-1 के सुपरहिट होने के बाद अब मीना राणा का चंदरा पार्ट-2 रिलीज हो गया है। इस गीत को नंदा कैसेट्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया। चंदरा पार्ट-2 का म्यूजिक भी चंदरा-1 की ही तर्ज पर रखा गया है और ये उत्तराखण्डी गीत भी बेहद शानदार है। इस गीत का संगीत लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। और मीना राणा ने भी इस गीत को बखूबी निभाया है। इस गीत के बोल मेरा बाजू रंगा हैं। इस गीत की लिरिक्स मीन राणा ने लिखी हैं और इस गीत में संगीत संजय कुमोला ने दिया है। तो वहीं इस गीत के रिकॉर्डिस्ट सागर शर्मा हैं जिसे की सुरभि स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया है। गौरतलब है कि मीना राणा का इससे पहले ‘लौंडा चंदरा’ गीत डीजे पर खूब हिट हुआ था और लोगों ने उसे खूब पसंद किया जिसके बाद अब ‘चंदरा-2 मेरा बाजू रंगा’ भी लोगों के बीच धूम मचाने के लिए आ गया है।