श्रीनगर। सेना के तत्वावधान में 13 व 14 अक्टूबर को जीआई एंड टीआई मैदान में वेटरन रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें चिकित्सा शिविर के साथ जीवन प्रमाण, ईसीएचएस क्षेत्रीय सैनिक बोर्ड, चिकित्सा शिविर, सामाजिक योजनाएं, भर्ती संबंधी जानकारी, बैंक और बीमा, एनएसडीसी, एडब्लूईएस, एडब्लू पीओ, अभिलेख कार्यालय सूचना डेस्क, आधार कार्ड, कैंटीन कार्ड सुविधाएं, निर्मल आई केयर, पैन कार्ड, भूतपूर्व ऑन लाइन सैनिक खेल, यूपीएनएल आदि शिविर भी लगाये जाएंगे। वेटन रैली के संबंध में कर्नल एके उनियाल ने बताया कि इस रैली में भूतपूर्व सैनिकों के लिए सभी प्रकार के शिविरों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। दो दिवसीय वेटन रैली को शुभारम्भ 13 अक्टूबर को सुबह 8 बजे होगा, उन्होंने सभी भूतपूर्व सैनिकों से रैली में अपना पहचान पत्र साथ लेकर आने की अपील भी की।