पौड़ी। आर्मी रिक्रूट सेंटर लैंसडौन की पहल पर अगले माह तीन अप्रैल से कोटद्वार में होने वाली सेना भर्ती रैली गढ़वाल मंडल के अलग-अलग जनपदों में तिथिवार निर्धारित की गई है। सेना भर्ती रैली तीन से 14 अप्रैल तक कोटद्वार के वीसी गब्बर सिंह आर्मी कैम्प में आयोजित होगी। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन अप्रैल को सर्वप्रथम उत्तरकाशी जिले के युवाओं को भर्ती रैली में शामिल किया जाएगा। इसी तरह चार अप्रैल को टिहरी गढ़वाल, पांच को पौड़ी, छह को रुद्रप्रयाग, सात को चमोली, आठ को हरिद्वार, नौ को देहरादून जिले के युवाओं को भर्ती रैली में शामिल किया जाएगा। जबकि 10 से 14 अप्रैल तक चयनितों का मेडिकल व शैक्षणिक प्रमाण पत्रों आदि की जांच की जाएगी।