सेना को भेजी गयी बारूद की खेप से 50 कार्टेज गायब, हड़कम्प

देहरादून/हरिद्वार। अंबाला डिपो से रुड़की मे सेना के लिए भेजी गई बारूद की खेप मे से 50 कार्टेज संदिग्ध परिस्थितियो में गायब हो गए, जिसके बाद सेना में हड़कम्प मच गया। इस बावत सेना ने कोतवाली पुलिस को एक रिपोर्ट भेजी है।
मिली जानकारी के अनुसार अंबाला डिपो से रुड़की मे सेना के लिए गोला बारूद की खेप भेजी गई थी। गारद की निगरानी में यह खेप 12 अगस्त को रुड़की पहुंची, जिन बॉक्स में बारूद और कार्टेज आए थे, वह सभी सील बंद थे। इस खेप का रुड़की छावनी पहुंचने पर जब मिलान हुआ तो 7.62 बोर के 50 कार्टेज कम मिले, जबकि अभिलेखों में इन कार्टेज को भेजे जाने का ब्यौरा दर्ज था। इस बावत सेना के मेजर एडजूडेंट कमांडिंग आफिसर डीके कौशिक ने एक रिपोर्ट कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस दी है, जबकि अंबाला डिपो को भी रिपोर्ट को भेजी जा रही है। इस मामले को लेकर सोमवार को कैप्टन सुरजीत बरार भी कोतवाली सिविल लाइंस पहुंचे। पुलिस को दी रिपोर्ट मे बताया गया है कि 50 राउंड कार्टेज कम निकले हैं। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सेना की तरफ से केवल रिपोर्ट मिली है। उधर, सेना की तरफ से इस पर कोई बोलने को तैयार नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *