देहरादून। फौज में भर्ती होने के लिए पसीना बहाने से पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। नई व्यवस्था में जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा पास करेंगे, उन्हें ही दौड़ व शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यह बदलाव बहुत जल्द देखने को मिलेगा।
नई व्यवस्था के तहत लिखित परीक्षा के लिए आवेदन जमा होने के बाद ऑनलाइन लिखित परीक्षा की तारीख और समय तय किया जाएगा। सूचना भी सेना ऑनलाइन जारी करेगी। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास होंगे, उनको दौड़ आदि में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा। बता दें कि सेना देशभर में खुली भर्ती रैली आयजित करती है। इसके तहत पहले अभ्यर्थी की शारीरिक क्षमता को परखा जाता है, लेकिन एक पहलू यह भी है कि रैली में आने वाले युवाओं की भीड़ को काबू करने के लिए सेना और सिविल प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ती है। इतनी कवायद के बावजूद 10 फीसद अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा तक पहुंच पाते हैं। 90 फीसदी अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता और मेडिकल परीक्षा में फेल हो जाते हैं, लिहाजा सेना भर्ती में इस बदलाव को किया गया है। यह बदलाव बहुत जल्द देखने को मिलेगा।