देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड परिवहन निगम के सेवा निवृत्त कर्मचारियों की मांगें न मानने पर समिति के बैनर तले मुख्यालय प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।
गांधी रोड स्थित मंडलीय प्रबंधक कार्यालय परिसर में आयोजित की गई गोष्ठी की अध्यक्षता अर्जुन दत्त द्वारा की गई जिसमें सर्वसम्मति से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय से सूचना के अधिकार के अंतर्गत मांगी गई सूचनाएं अपर्याप्त है अतः अपील की जाए। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भुगतान एवं अन्य समस्याओं के संबंध में दी गई मांग पत्र पर कोई विचार न करने पर रोष व्याप्त है अतुल निर्णय लिया गया कि मुख्यालय प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। गोष्ठी में समिति अध्यक्ष सुरेश डंगवाल ने उपस्थित सदस्यों से आंदोलन हेतु सह सहमति ली गई एवं सर्वसम्मति से तह किया कि जून के पहले हफ्ते में धरना प्रदर्शन किया जाए। गोष्टी में नरेंद्र त्यागी , रामपाल सिंह, भोपाल सिंह, मोहन सिंह नेगी, शिव नारायण, नरेश आदि ने भी अपने विचार रखे। मंच का संचालन संजीव डोभाल ने किया। इस अवसर पर सचिव सुभाष शाह, वेद रजत, राधेश्याम, नरेश गुप्ता, सतपाल सैनी, कैलाश, संतोष, अनिल एवं जय गोविंद आदि उपस्थित थे।